भारत के वो अनोखे रेलवे स्टेशन जिनका नहीं है कोई नाम, पढ़े परी खबर…

भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और देश भर में कुल 7612 रेलवे स्टेशन है. कई रेलवे स्टेशन अपनी ख़ासियत के कारण चर्चा में रहते हैं तो कई अपने अजीब नाम के कारण. ऐसे में आपको यह बात सामान्य सी लग सकती है. लेकिन अगर आपको पता चले की भारत में ऐसे भी रेलवे स्टेशन है जिनके कोई नाम नहीं है तो आपको हैरानी जरूर होगी क्योंकि बिना नाम के कोई रेलवे स्टेशन कैसे हो सकता है. दूसरी तरफ यह यात्रियों के लिए भी बड़ी समस्या है कि वो बिना नाम के रेलवे स्टेशन से यात्रा कैसे कर सकते है.

भारत में ऐसे दो रेलवे स्टेशन है जिनका कोई नाम नहीं है. एक स्टेशन पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में हैं तो दूसरा स्टेशन झारखंड के राँची में स्थित है.

पश्चिम बंगाल की कहानी

साल 2008 में पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के बर्धमान टाउन से 35 किलोमीटर दूर एक बांकुरा-मैसग्राम रेल लाइन पर एक रेलवे स्टेशन बनाया गया. लेकिन इस स्टेशन के निर्माण के बाद से ही इसके नाम को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, इस स्टेशन का नाम पहले रैनागढ़ रखा गया था लेकिन रैना गांव के लोगों को यह बात जमी नहीं क्योंकि इस स्टेशन का निर्माण रैना गांव की ज़मीन पर हुआ था. ऐसे में रैना गांव वालों ने रेलवे बोर्ड से इस मामले की शिकायत की जिसके बाद से ही यह मामला अधर में लटका हुआ है. ऐसे में रेलवे स्टेशन का कोई नाम ना होने के कारण यात्रियों को इसके कारण काफी परेशानी होती है.

झारखंड में भी है ऐसा ही विवाद

झारखंड की राजधानी रांची से टोरी जाने वाली ट्रेन जब लोहरदगा के आगे गुजरती है तो एक ऐसा रेलवे स्टेशन आता है जिसका कोई नाम नहीं है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार , इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जो यात्री चढ़ते हैं उनके पास बड़कीचांपी का टिकट होता है लेकिन रेलवे स्टेशन पर नाम का कोई साइन बोर्ड नहीं मिलता.

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 में इस स्टेशन से पहली बार ट्रेन का परिचालन हुआ था. उस दौरान रेलवे ने इस स्टेशन का नाम बड़कीचांपी रखना चाहा लेकिन कमले गांव के लोगों ने इसका विरोध किया. कमले गांव के लोगों का कहना है कि इस रेलवे स्टेशन के लिए उन्होंने जमीन दी थी उन्हीं के गांव वालों ने इस स्टेशन के निर्माण के दौरान मजदूरी की थी इसके कारण इसका नाम कमले होना चाहिए. इस रेलवे स्टेशन पर आस पास के करीब दर्जन भर गांव वाले लोग अपने गंतव्य पर जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते है. हालांकि रेलवे के दस्तावेज़ों में इस स्टेशन का नाम बड़कीचांपी ही है.

Related Articles

Back to top button