भारत के नए IT नियमों के अनुसार जल्द फेसबुक-गूगल करेंगे अपनी वेबसाइट अपडेट लेकिन ट्विटर अभी भी…
गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) जैसी बड़ी डिजिटल कंपनियों ने भारत के नए सोशल मीडिया नियमों के हिसाब से शिकायत अधिकारी की नियुक्ति समेत अन्य जानकारी सार्वजनिक करने के उद्देश्य से अपनी वेबसाइट अपडेट करने शुरू कर दी हैं.
फेसबुक और व्हाट्सएप इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय से पहले ही अनुपालन रिपोर्ट साझा कर चुके हैं और नए शिकायत निवारण अधिकारियों की नियुक्ति के बारे में जानकारी इन मंचों पर अपडेट की जा रही है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार गूगल, फेसबुक और वॉट्सऐप जैसी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों ने नए डिजिटल नियमों के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय के साथ ब्योरा साझा किये हैं.
इससे पहले सोशल मीडिया कंपनियों को लेकर कई दिनों से लगातार खबरें आ रही है। सरकार की ओर से जारी नई गाइलाइंस को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी और बढ़ती जा रही है.
नए नियमों के तहत प्रमुख सोशल मीडिया मध्यस्थों को शिकायत निपटान अधिकारी, नोडल अधिकारी और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त करने की आवश्यकता है. इन अधिकारियों के लिये ज़रूरी है कि उनकी नियुक्ति भारत में हो और वे यहां रहे.
प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों से पता चला है कि अब तक सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरफ से नियमों के मुताबिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, लेकिन ट्विटर ने अभी तक नियमों के मुताबिक कर्रवाई नहीं की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :