भारतीय मार्किट में इस साल लांच होंगी ये दमदार मोटरसाइकिल और स्कूटर, अपडेटेड डिजाइन से होंगी लैस
भारतीय कार बाजार में अगले साल बहुत सी नई कारें लॉन्च होने वाली हैं और दोपहिया सेगमेंट भी पीछे नहीं है। हालांकि कई नई मोटरसाइकिल और स्कूटर अभी पाइपलाइन में हैं, तो कुछ की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।
KTM RC200 (न्यू-जेनरेशन): नई-जेनरेशन वाली KTM RC200 को हाल ही में प्रोडक्शन लाइन पर स्पॉट किया गया था जिससे ये पता चलता है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नई RC200 को अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स के साथ भारत में उतारा जाएगा। इनमें नया अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल है।
Honda CBR650R (अपडेटेड): Honda की CBR650R का अपडेटेड मॉडल अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि साल के मध्य में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वैश्विक मार्केट में पहले ही नई अपडेटेड Honda CBR650R को पेश किया जा चुका है।
Royal Enfield 650 ट्विन्स (अपडेट): Royal Enfield बड़े अपडेट्स के साथ 650 Twins (Interceptor 650 and Continental GT 650) को इस साल पेश करेगी। आपको बता कि इन दोनों ही बाइक्स में नई पेंट स्कीम के साथ ही नया ट्रिपर टर्न बाई टर्न नेविगेशन दिया जाएगा जिससे जिससे एडवेंचर के दौरान आप रास्ता नहीं भटकेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :