भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी करने का युवाओं के लिए सुनेहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग ने महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में पोस्टमैन, एमटीएस और मेलगार्ड के कुल 1371 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.
रिक्तियों की कुल संख्या : 1371
महत्वपूर्ण तारीखें :
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 12-10-2020 सुबह 10:00 बजे से.
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 10-11-2020 रात्रि 11:59 बजे तक.
पदों का विवरण :
पोस्टमैन के लिए कुल – 1029 पद
मेलगार्ड के लिए कुल – 15 पद
एमटीएस ( ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसेज ) के लिए कुल – 32 पद
एमटीएस ( सब आर्डिनेट ऑफिस ) के लिए कुल – 295 पद
शैक्षिक योग्यता :
पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए – ऐसे अभ्यर्थी जो पोस्टमैन और मेलगार्ड के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही साथ कंप्यूटर और लोकल लैंग्वेज की भी जानकारी होना जरूरी है.
मल्टी टास्किंग स्टाफ ( एमटीएस ) के लिए – ऐसे अभ्यर्थी जो एमटीएस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही साथ कंप्यूटर और लोकल लैंग्वेज की जानकारी भी होना जरूरी है.
आयु सीमा : अभ्यर्थियों के आयु की गणना 10 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी.
पोस्टमैन, मेलगार्ड और एमटीएस के पदों पर आवेदन करने लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए जबकि पोस्टमैन और मेलगार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 27 साल और एमटीएस के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकार के गाइड लाइन के मुताबिक प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क :
ऐसे अभ्यर्थी जो अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (मेल & ट्रांस-मैन अभ्यर्थियों) कैटेगरी से आते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 500/-रुपये जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / ट्रांस-वोमेन के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये तय किया गया है.
चयन प्रक्रिया : पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन : पोस्टमैन, मेलगार्ड और एमटीएस के पदों पर सिर्फ ऑनलाइन मोड में किए गए आवेदन ही मान्य किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण लिंक्स : अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से सम्बंधित विशेष जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.maharashtrapost.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :