बॉस13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा पर धोखाधड़ी का आरोप,दादासाहब फालके अवॉर्ड से किया फ्रॉडगिरी

बिग बॉस 13 से लोकप्रिय होने वाली माहिरा शर्मा इन दिनों चर्चा में है माहिरा पे धोकाधड़ी का आरोप लगा है बता दे ,बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने शो बिग बॉस  से काफी लोकप्रियता हासिल की है । बिग बॉस से बाहर आने के बाद माहिरा एक बड़े मामले से सुर्खियों पर है । उन्होंने कुछ दिन पहले एक फोटो शेयर कर लिखा था कि उन्हें दादासाहब फालके अवॉर्ड मिला है।यह अवॉर्ड उन्हें बिग बॉस की सबसे फैशनेबल कंटेस्टेंट होने पर दिया गया । हलाकि ,इस सर्टिफिकेट को फर्जी बताया जा रहा है ।

दादासाहब फालके की टीम ने इस अवॉर्ड को झूठा बताया। इसके बाद से माहिरा शर्मा लगातार खबरों में हैं।अब उनकी तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आई है। माहिरा शर्मा ने कहा, ‘दादासाहब फालके की टीम ने रविवार को एक स्टेटमेंट जारी किया था । मैं माहिरा शर्मा आपको बताना चाहती हूं कि मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप बेबुनियाद और असत्य हैं ।’

माहिरा के इस दावे पर DPIFF की ऑफिशियल टीम ने कहा था कि किसी भी टीम मेंबर ने माहिरा को यह सर्टिफिकेट नहीं दिया है । माहिरा ने नकली सर्टिफिकेट बनाया है । माहिरा की इस हरकत को गलत बताते हुए टीम ने उनके खिलाफ एक इंटीमेशन लेटर जारी किया है । टीम ने इस तरह की गलत पीआर एक्टिविटीज करने के लिए दो दिनों के अंदर माहिरा से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है । टीम ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, हालांकि अब इस पर माहिरा शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है ।

माहिरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बाताया कि दादासाहब फालके टीम के प्रमल मेहता की ओर से उनके पास मेल आया था । इस मेल के जरिए उन्होंने मुझे बिग बॉस की मोस्ट फैशनेबल का कंटेस्टेंट का अवॉर्ड देने की जानकारी दी थी । इसके बाद मेरे मैनेजर ने ये अवॉर्ड रिसीव किया । उस वक्त मैंने अपनी मीडिया बाइट भी दी थी । फिर मैंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अवॉर्ड की तस्वीर लगाई थी । इसलिए मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं ।

Related Articles

Back to top button