बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इस खिलाडी को किया बाहर, जानिए ये है वजह
न्यूजीलैंड दौरे पर अब तक 3 मैचों में 6 विकेट लिए थे और वे अच्छी लय में नजर आ रहे थे. पहले अनाधिकारिक वनडे में उन्होंने 8 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
उनका बाहर होना भारतीय ए टीम के लिए बड़ा झटका है. 22 साल के खलील ने 2018 में एशिया कप के जरिए वनडे डेब्यू किया.
तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) कलाई की चोट के कारण शनिवार को भारत ए (India A) के न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे से बाहर हो गए.
बीसीसीआई (BCCI) ने बयान में कहा, ‘खलील अहमद 22 जनवरी को लिंकन में न्यूजीलैंड ए (New Zealand) के खिलाफ भारत ए के एक दिवसीय मैच के दौरान अपनी कलाई में फ्रैक्चर करा बैठे.
उनके हाथ में प्लास्टर बंधा है जिससे बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज भारत ए के बचे हुए दौरे पर नहीं खेल पाएगा. एनसीए उसका रिहैबिलिटेशन देखेगा.’ बीसीसीआई ने हालांकि इस तेज गेंदबाज की जगह किसी अन्य के नाम की घोषणा नहीं की है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :