बीजेपी के इस नेता को भारी पड़ी बयानबाजी, दिल्ली चुनाव से कटा पत्ता
अभी तक के चुनाव प्रचार में भाजपा के तीन विकेट गिर चुके हैं और नेताओं पर बैन लग चुका है। बयानबाजी की वजह से इलेक्शन कमीशन की गाज गिरी है। BJP के नेताओं की ओर से चुनावी कैंपेन में शाहीन बाग के प्रदर्शन को मुद्दा बनाया गया।
राजधानी दिल्ली के चुनावी दंगल में जैसे ही मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है बयानवीरों का संयम टूट रहा है। पिछले कुछ दिनों में निरंतर चुनावी प्रचार में आक्रामकता दिखी है और इस दौरान सीमाएं भी लांघी गई हैं।
इस दौरान कई नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगाया गया।
एक जनसभा में अनुराग ठाकुर ने भड़काऊ नारेबाजी करवाई थी, उन्होंने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाते हुए ‘देश के गद्दारों को गोली मारो’ के नारे लगवाए थे। अभी तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा
भड़काऊ बयान देने वालों पर इलेक्शन कमीशन एक्शन ले रहा है और सत्ता में आने की कोशिश कर रही BJP के नेताओं पर सबसे ज्यादा इसकी मार पड़ी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :