फेशियल कराने के तुरंत बाद आपको नहीं करनी चाहिए ये गलतियाँ अथवा खराब हो सकता हैं चेहरा

फेशियल कराने से त्वचा न सिर्फ चमकने लगती है बल्कि उसमें ताजगी भी आती है। लेकिन कई लोग फेशियल कराने के बाद कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जिसका खामियाजा त्वचा को भुगतना पड़ जाता है।

इसका मुख्य कारण लोगों में इस जानकारी का अभाव है कि फेशियल कराने के बाद उन्हें क्‍या-क्‍या नहीं करना चाहिए।चलिए फिर जानते हैं कि फेशियल के बाद वह कौन सी बातें हैं जिनका आपको ध्‍यान रखना होगा।

धूप में न निकलें
फेशियल लेने के तुरंत बाद जहां तक हो सके धूप में जाने से बचें. इसकी वजह यह है कि फेशियल से स्किन सॉफ्ट हो जाती है और इसे कराने के तुरंत बाद धूप में निकलने से टैनिंग हो सकती है.

स्क्रब से बनाएं दूरी
फेशियल के बाद स्क्रब भी चेहरे की स्किन को खराब कर सकता है. इसलिए न करें. इसकी बजाए चेहरे पर किसी माइल्ड फेशवॉश का उपयोग कर सकते हैं.

साबुन न करें यूज
अगर आपने फेशियल करवाया है, तो इसके तुरंत बाद चेहरे और अपनी गर्दन को साबुन से धोने से बचना चाहिए. इसके बजाय आप गुलाबजल से चेहरे को साफ कर सकते हैं. साबुन के इस्‍तेमाल से चेहरे पर चमक नहीं आ पाती.

Related Articles

Back to top button