पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम ने आम आदमी को दिलाई राहत, जानिए आज का रेट

आज तेल के दाम में कोई बदलाव नही हुआ है। दिल्ली में डीजल जहां पेट्रोल से महंगा है, वहीं देश में सबसे ऊंची कीमत पर डीजल राजस्थान के जयपुर में बिक रहा है। दिल्ली में डीजल 81 रुपये 64 पैसे लीटर है.

जबकि जयपुर में एक लीटर डीजल का रेट आज 82 रुपये 35 पैसे है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 22 जुलाई 2020 को दिल्ली , मुंबई , कोलकाता, चेन्नई, पटना, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़ और नोएडा में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम

दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपये व डीज़ल 81.64 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई- पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये व डीज़ल 79.83 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता- पेट्रोल 82.10 रुपये व डीज़ल 76.77 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई- पेट्रोल 83.63 रुपये व डीज़ल के दाम 78.60 रुपये प्रति लीटर है।

नोएडा- पेट्रोल 81.08 रुपये व डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम- पेट्रोल 78.64 रुपये व डीज़ल 73.72 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ- पेट्रोल 80.98 रुपये व डीज़ल 73.49 रुपये प्रति लीटर है।
पटना- पेट्रोल 83.31 रुपये व डीज़ल 78.49 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर- पेट्रोल 87.57 रुपये व डीज़ल 82.35 रुपये प्रति लीटर है।

Related Articles

Back to top button