न्यूजीलैंड दौरे पर खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान हुई पाक टीम, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज़
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि अंगूठे में चोट की वजह से इमाम दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके बाद वह रविवार को न्यूजीलैंड से स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। इमाम का बाहर होना निश्चित तौर पर पाकिस्तान टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. कप्तान बाबर आजम भी चोट के कारण टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद शनिवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में नहीं खेल सके जबकि हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान चोट के कारण अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल सकेंगे.
मालूम हो कि इससे पहले कप्तान बाबर आजम भी चोट के कारण टी-20 सीरीज के बाद पहला टेस्ट नहीं खेल सके। हालांकि, बोर्ड ने बताया है कि बाबर ने अभ्यास शुरू कर दिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से खेला जा रहा है, जबकि दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत तीन जनवरी 2021 से होगी।
बोर्ड ने बताया कि बाबर ने अभ्यास शुरू कर दिया है, लेकिन तीन जनवरी से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसला दो जनवरी को होगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :