निर्भया के गांव मेंं सुविधाओं का अभाव, सीएमओ महोदय ने मारा ‘ताना’

निर्भया के गांव में बलिया के सीएमओ सुविधाएं देने के बजाए महिलाओं पर तंज कसते हुए नज़र आए, निर्भया के गाँव में बने प्राथमिक चिकित्सालय में दुर्व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों द्वारा तीन दिनों से धरना प्रदर्शन हो रहा है, धरने पर गए बलिया के सीएमओ ने गांव वालों के सामने ही निर्भया को लेकर विवादित बयान दिया…साथ ही गांव वालों से कहा कि जब डॉक्टर पैदा नही कर सकते तो डॉक्टर मिलेगा कहा से।

दिल्ली में निर्भया कांड के बाद निर्भया के गाँव विकास के बड़े-बड़े दावे किये गये उन्ही दावों में से एक नए प्राथमिक चिकित्सालय का निर्माण भी था। दरअसल निर्भया डॉक्टर बनना चाहती थी और गाँव में लोगों की सेवा करनी चाहती थी उसकी याद में बनाये गये चिकित्सालय दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया जहा न डॉक्टर है न दवा, ऐसे में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। गाँव वालों की समस्याओं को सुनने पहुंचे बलिया के सीएमओं ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता से बात करना शुरू कर दिया।

सीएमओ महोदय ने फरमाया कि हमसे फालतू बात न करिए…मेरी बात सुनिए…. जब यहां गांव में डॉक्टरी पढ़ने की ताकत नही है तो डॉक्टर की उम्मीद कैसे कर रहे है।…जब पैदा नही होंगे तो कहा से होंगे… अस्पताल बनना हमारा काम नही है

Related Articles

Back to top button