निर्भया केस: एक बार फिर फांसी रोकने कोशिश, एक अपराधी अब किया ये काम…

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद निर्भया मामले में चारों आरोपी में से एक विनय ने जेल में दीवार पर अपना सिर मारकर खुद को घायल करने की कोशिश करने की। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोषी के सिर पर मामूली-सी चोट आई है। विनय अपना सिर जब दिवार पर पटक रहा था, तभी अचानक से सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद उस पर काबू पा लिया गया है।

निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जेल में डमी से फांसी का अभ्यास करने से पहले चारों दोषियों के गले का नाप लिया गया। साइज के हिसाब से जेल प्रशासन फांसी का फंदा तैयार करेगा। इस दौरान चारों दोषियों की लंबाई मापी गई और वजन भी लिया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान चारों गुनहगार फूट-फूट कर रोते रहे। चारों में से तीन हिंसक होते जा रहे हैं, वहीं चौथा बिल्कुल शांत बैठा रहता है। ऐसे में दोषी मुकेश सिंह को उसकी मां से मिलने की इजाजत दी गई। सजा के ऐलान के बाद से दोषी मुकेश सिंह थोड़ा अजीब व्यवहार कर रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त गुनहगारों की माप ली जा रही थी, उस वक्त वह फफक-फफक कर रो पड़े थे। उन्हें अपने सामने मौत नजर आ रही थी। मौके पर मौजूद जेल कर्मियों ने उन्हें किसी तरह शांत कराया। मां से मुलाकात के वक्त मुकेश भावुक हो गया और कई बार रोया भी। इसके बाद मां ने उसे क्यूरेटिव और दया याचिका के विकल्प का भरोसा दिया, तब जाकर वह शांत हुआ।

Related Articles

Back to top button