नहीं रहे टप्पू के पापा! 10 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद कोरोना से हुआ निधन
कोरोना वायरस महामारी की कहर मनोरंजन जगत पर कहर बरपा रहा है. टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहले टपू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के पिता का निधन हो गया है. उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे. खबरों की माने तो वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. वह मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.
भव्या के पिता कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। भव्या के पिता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
भव्या के पिता की रिपोर्ट आने के बाद से ही उनका इलाज जारी था।बीते 10 दिनों से वो वेंटिलेटर पर थे।भव्या गांधी के पिता विनोद गांधी कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में थे।रिपोर्ट्स की मानें तो उनके शरीर में अचानक ऑक्सीजन लेवेल कम हो गया और मंगलवार को उनका निधन हो गया।
भव्य ने अभी तक अपने पिता के निधन की जानकारी नहीं दी. समय शाह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोगी उर्फ गुरुचरन सिंह सोढी का किरदार निभा रहे है. भव्य के शो से बाहर होने के बाद भी समय और उनकी दोस्ती काफी गहरी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :