नए बिजली कनेक्शन पर ये समस्या झेल रहे है उपभोक्ता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैकड़ो बिजली उपभोक्ता बड़ी समस्या को झेल रहे हैं  , जिसकी वजह लखनऊ में लग रहे घटिया बिजली के मीटर हैं,ऐसे मीटर लग रहे हैं  जिनकी कंडीशन बहुत ख़राब हैं .

ये सभी  मामले फैजुल्लागंज उपकेंद्र के नवंबर से जनवरी के बीच के हैं  , इसकी एक वजह ये है की स्टोर के अफसर खपाने के लिए ख़राब मीटर, नए बिजली कनेक्शन पर लगवा दे रहे है।

वही उपभोक्तओ का कहना है की,परीक्षण खंड इंजीनियर ऐसे मीटर बदलने के बाजए उघाई के लिए प्रताड़ित करते है।इस मामले को लेकर शहर के दो बड़े केस सामने आए है.

पहला केस  

एक महीने का बिल 6.62  लाख  रुपए – बिलिंग एजेंसी ने जनवरी में फैजुल्लागंज निवासी राजेंद्र कुमार गुप्ता के घर का बिजली बिल 6 .2  लाख रुपए का बनाया। 

उपभोक्ता खंडिया कार्यालय  शिकायत करने पहुंचे तो अभियंता समझ गए की मीटर ने ऊंची छलांग लगाई है , और अब तक मीटर बदला नहीं गया है।

दूसरा केस 

भाग दौड़ के बाद जनवरी में बिजली का कमर्शियल कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हुई , लाइनमैन   ने ने नया मीटर लगाकर  बिजली चालू की तो मीटर बंद हो गया।  मीटर ख़राब होने की वजह से नित्यानंद को मिलने वला कनेक्शन अटक गया , जो की काफी दिनों बाद मिल सका।

 

 

 

Related Articles

Back to top button