दिल्ली मेट्रो के बाद लखनऊ मेट्रो का होगा सबसे बड़ा नेटवर्क

उत्तरप्रदेश की  राजधानी लखनऊ में अब मेट्रो रेल का जाल और ज़्यादा फैलाने की तैयारी शुरू हो गई है।

अखिलेश यादव सरकार की देन लखनऊ मेट्रो अब काफी प्रगति की रह पर चल पड़ी है  और काफी जगह पर दौड़ने की तैयारी में है, लखनऊ मेट्रो को ले कर अखिलेश यादव का सपना अब पूरा होते नज़र आ रहा है ,अभी तक लखनऊ मेट्रो रेल का सिर्फ नार्थ साउथ कॉरिडोर था लेकिन अब ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की तैयारी  शुरू होने वाली है ,यही नहीं उसके बाद शहर में अलग-अलग छह कॉरिडोरके रूट पहले ही तय कर दिए गए थे।

अब स्टेशन कहां बनेंगे, वह स्थान भी तय हो गए हैं,अगर प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिली तो शहर में मेट्रो का विस्तार 75 किमी से अधिक का होगा।

 

इससे राजधानी की 40 लाख आबादी सीधे लाभान्वित होगी। यही नहीं, दिल्ली मेट्रो के बाद लखनऊ सबसे बड़ा नेटवर्क वाला मेट्रो बन जाएगा।

ये भी पढ़े :कवी कुमार विश्वास की लक्ज़री कार चोरी FIR के बाद जुटी पुलिस 

आइआइएम से राजाजीपुरम में 3 स्टेशन 

आइआइएम लखनऊ, आइआइएम आरडी क्रॉसिंग, मोहिबुल्लापुर, जानकीपुरम, अलीगंज, चंद्रलोक, रीजनल साइंस सेंटर, कपूरथला, निराला नगर, विश्वविद्यालय (पहले से बना है), आर्ट कॉलेज, बुद्धा पार्क, मेडिकल चौराहा, शाह गंज, अशरफाबाद, मेंहदीगंज, एवरेडी चौराहा, राजाजीपुरम स्टेशन एक, राजाजीपुरम स्टेशन दो और राजाजीपुरम स्टेशन तीन। इसमें कपूरथला, निराला नगर, विश्वविद्यालय व आर्ट कॉलेज भूमिगत होंगे और बाकी एलीवेटेड।

इसके अलावा

मुंशी पुलिया-जानकीपुरम के बीच, चारबाग से एसजीपीजीआइ तक, इंदिरा नगर-एबीवी इकाना स्टेडियम, सचिवालय से सीजी सिटी साउथ, एबीवी-इकाना स्टेडियम से सीसीएस एयरपोर्ट तक।

 

Related Articles

Back to top button