दिल्ली में बीजेपी की करारी हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘काम बोलता है’

महज सात साल पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बनी आम आदमी पार्टी ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी को दिल्ली में करारी मात दी है। इस तरह से बीजेपी की दिल्ली में 22 साल के सत्ता के वनवास को खत्म करने की कोशिशें जस की तस रह गईं। दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की मिली प्रचंड जीत ने बीजेपी की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वहीँ दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अरविन्द केजरीवाल को बधाई देते हुए बीजेपी पर तंज कसा।

उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, ”दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं व धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के ख़िलाफ़ हैं। ये देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत व स्वस्थ संदेश भी है।” राजनीति से ज्यादा काम पर जोर देने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हैसटैग का प्रयोग करते हुए लिखा “काम बोलता है”।

Related Articles

Back to top button