दिल्ली चुनाव से इस नेता ने पीछे किये अपने हाथ, कहा जितना भी बचाया वो…

उन्होंने आम आदमी पार्टी(आप) सरकार पर कोई वादा पूरा न करने का अारोप लगाते हुए कहा कि स्कूलों की स्थिति सुधारने संबंधी आप सरकार के दावे की उनके (श्री तिवारी) के हाल के कुछ क्षेत्रों के दौरे से पोल खुल गयी है।

 

विद्यालयों का दौरा करने के दौरान कई विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि स्कूलों में मात्र दो-ढाई घंटे ही पढ़ाई होती है। कई स्कूलों के भवन खस्ता हालत में मिले। उन्होंने कुछ ऐसे बिल दिखाते हुए कहा कि इनमें 200 यूनिट से कम विद्युत खपत करने वाले उपभोक्ताओं से भी शुल्क लिया जा रहा है। इससे मुफ्त बिजली के आप सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप काे खारिज करते हुए कहा कि श्री ठाकुर ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, “वे जनता कुछ नारे लगा रही थी और जनता को कौन रोक सकता है।”

न्होंने सांसद प्रवेश वर्मा के दिल्ली में भाजपा सरकार के बनने के एक महीने के भीतर अवैध भूमि पर बनायी गयी मस्जिदों को ढहा देने संबंधी बयान का बचाव करते हुए कहा कि अवैध भूमि पर कोई भी निर्माण हो उसे ढहाया ही जाना चाहिए।

तिवारी ने कहा कि आप पार्टीकी शह पर शाहीन बाग में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ दिया जा रहा धरना भाजपा सरकार बनने के बाद स्वत: समाप्त हो जायेगा क्योंकि लोगों को उकसाने और भड़काने वाले नदारद हो जायेंगे तो लोग वहां से खुद-ब-खुद हट जायेंगे।

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की भारी जीत का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर ‘ टुकड़े टुकड़े गैंग’ पर आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति दे दी जायेगी।

श्री तिवारी ने यहां एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित ‘चुनावी मंच’ कार्यक्रम में कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार देश द्रोह के आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति देने संबंधी फाइल पर वर्षों से कुंडली मारे बैठी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही पहला बड़ा फैसला इन लोगों पर आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति देने का किया जायेगा। उन्होंने दावा कि दिल्ली में जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ सीटों का तालमेल हो जाने से गठबंधन 45 से 48 सीटें जीतेगा।

Related Articles

Back to top button