दिनदहाड़े लूट व हत्याओं से दहली राजधानी लखनऊ, सीएम योगी का कमिश्नरी सिस्टम फेल !

योगी राज में लूट-पाट तो बढ़ ही रहा था लेकिन अब हत्या के मामले भी बढ़ते ही नज़र आ रहे है, जो की योगी सरकार के लाए कमिश्नरी सिस्टम को फेल  साबित कर रहा है , बता दे योगी सरकार ने  दवा किया था की कमिश्नरी सिस्टम आने के बाद अपराध कम हो जायेगा लेकिन अपराध दिन पर दिन बढ़ता  हुआ ही नज़र आ रहा है।

 

आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो ऐसे दिल दहलाने वाला  मामले सामने आए है, जिससे पूरा लखनऊ खौफ में है।

 

 

पहली  घटना गोमतीनगर के अलकनंदा अपार्टमेंट की है  जहा बी.टेक के छात्र का अपराधियों ने पीछा किया ,जान बचाने के लिये छात्र अलकनंदा में अपनी बहन के घर गया।

अलकनंदा में घुसे बदमाशों  ने छात्र को इनोवा के शीशे तोड़कर निकाला और चाकुओं से गोदकर दिन दहाड़े हत्या कर दी, छात्र का नाम  प्रशांत  सिंह बताया जा रहा है।

वही दूसरी घटना पुराने लखनऊ के चौक की है जहा दिनदहाड़े लूट के प्रयास में बदमाशो ने गोली चलाई , गोली लगने से एक शख्स  घायल हो गया , सूत्रों के मुताबिक लूट का विरोध करने पर युवक को गोली मार दी गई।

Related Articles

Back to top button