दानिश कनेरिया ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पीसीबी से बैन हटाने की करी अपील

स्पॉट फिक्सिंग मामले में अपना आजीवन प्रतिबंध हटवाने की कोशिशों में जुटे पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानेश कनेरिया ने उमर अकमल का निलंबन आधा करने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले को उसके दोहरे मानदंडों का सबूत बताया. अकमल पर सटोरियों के संपर्क की जानकारी नहीं देने के कारण निलंबन लगाया गया था.

कनेरिया स्पॉट फिक्सिंग के मामले में कई बार पीसीबी से बैन हटाने की अपील कर चुके हैं. कनेरिया ने कहा,” जीरो टोलरेंस की नीति सिर्फ कनेरिया पर लागू होती है और बाकी दूसरे खिलाड़ियों पर नहीं. क्या कोई बता सकता है मुझ पर क्यों लाइफ टाइम बैन लगा है, जबकि दूसरों पर नहीं. क्या पॉलिसी कास्ट, कलर और धर्म देखकर लागू होती है. मुझे अपने हिंदू होने पर गर्व है. ” –

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल पर सटोरियों के संपर्क की जानकारी नहीं देने की वजह से तीन साल का बैन लगाया गया था. लेकिन उमर अकमल की अपील के बाद इस बैन को 36 महीने से घटाकर 18 महीने कर दिया गया.

उमर अकमल से पहले मोहम्मद आमिर को भी फिक्सिंग के मामले में राहत मिली थी और वह नेशनल टीम में वापसी कर चुके हैं. सलमान भट्ट भी फिक्सिंग के मामले में राहत पाकर अब घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. कनेरिया का कहना है कि जब आमिर, आसिफ और सलमान को वापसी का मौका मिला है, तो मुझे क्यों नहीं?

Related Articles

Back to top button