डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, वजन कम करने के लिए अपनाएं ये आसान सी टिप्स
शरीर में एस्ट्रोजन, कॉर्टिसोल व इंसुलिन जैसे हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है. डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, हड्डियों की कमजोरी आदि बीमारियां होने लगती हैं.
ऐसे में महत्वपूर्ण है कि ठीक समय पर मोटापे पर लगाम लगाई जाए. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स के बारे में जो मोटापे को कम करने में आपकी मदद करेंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में:-
मोटापे से बचने के लिए लो कैलोरी युक्त हैवी फूड लें. हैवी फूड से पेट भरा रहता है व लो कैलोरी से वजन नहीं बढ़ता. वजनी लोग फल, सलाद व मोटे अनाज(ज्वार, बाजरा आदि) खाएं. मीठे व चिकनाई वाली चीजों से परहेज करें.
खाना खाने का उपाय व खाने का समय भी मोटापे से जुड़ा हुआ है. फैट उनमें तेजी से बढ़ता है जो जल्दबाजी में बिना चबाएं व असमय डाइट लेते हैं. यदि अधिक वजन है तो एक टाइम भोजन (डिनर) में केवल फल-सब्जियां ही खाएं तो वजन घटेगा लेकिन पेट खाली न रखें.
अनाज से पूरा पेट न भरें. भोजन से पहले सलाद खाना अच्छा रहता है. रात में सात बजे के बाद अन्न खाना बंद कर दें ताकि भोजन को पचने का समय मिल सके. इससे मेटाबॉलिज्म ठीक रहेगा. शराब, डिब्बाबंद जूस और गैस वाले पेय पदार्थ, मांस-मछली व प्रोसेस्ड फूड अधिक लेने से वजन बढ़ता है.
कमर का बढ़ता घेरा कई बीमारियों को न्योता देता है. हिंदुस्तान संसार का पांचवां देश जहां मोटापे से 10 करोड़ से अधिक लोग ग्रसित हैं. मोटापे से हार्मोन में गड़बड़ी होने लगती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :