ट्रम्प-‘मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से 2 दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर समेत प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे।

पेश है ट्रंप की भारत यात्रा से जुड़ी पल-पल की अपडेट्‍स-

– प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत।

– गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मौजूद।
– अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन।

– डोनाल्ड ट्रंप के ट्‍वीट का पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा अतिथि देवो भव:

– डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पहुंचने से पहले हिन्दी में किया ट्‍वीट।

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगवानी करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे।

– ट्रंप के लिए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ मेगा इवेंट का आयोजन किया गया है। इस इवेंट में ट्रंप और पीएम मोदी दोनों का संबोधन होगा।

– लगभग 36 घंटे की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप भारत की विविधता और संस्कृति से रूबरू होंगे।

– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगा।

– मोटेरा स्टेडियम के बाहर पीने के पानी के लिए 16 स्पॉट बनाए गए हैं। मोटेरा स्टेडियम में होगा नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम।

– अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

-अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा ‘मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद।’

 

Related Articles

Back to top button