ट्रम्प के आगमन से पहले सुरक्षा के चलते नहीं मिलेगा पेट्रोल,आगरा के सभी पंप ड्राई किये गए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा भ्रमण के चलते छह पंपों से डीजल और पेट्रोल का भंडारण खाली कर दिया,  इंडियन ऑयल कारपोरेशन  और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पंपों का निरीक्षण किया है  सुरक्षा टीम भी पंपों पर पहुंची और पेट्रोल /डीजल की बिक्री बंद करा दी गई।

अभी तक सराय ख्वाजा, फतेहाबाद रोड पर  होटल ट्राइडेंट के पास, ताज सिटी और प्रतापपुरा चौराहा पर पेट्रोल पंप का ही नोटिस दिया था, लेकिन रविवार की सुबह प्रशासनिक टीम कोठी मीना बाजार के पास स्थित दो और पंपों पर पहुंची और संचालकों को नोटिस देकर इनको भी खाली करने का आदेश दे दिया।

आईओसी के तकनीकी टीम की निगरानी में भूमिगत टैंक पूरी तरह से साफ किए गए, शाम को आइओसी और आपूर्ति विभाग की टीम ने छह पंपों का निरीक्षण किया।

देर शाम यहां सुरक्षा टीम भी पहुंच गई, टीम ने सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, पानी की व्यवस्था की भी जांच की।

Related Articles

Back to top button