ट्रम्प की नज़रो से गरीबी नहीं गरीब हटाओ

अहमदाबाद – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 -25  फ़रवरी  को भारत यात्रा पर आ रहे है ,ट्रम्प  यहाँ पर “केम छो ट्रम्प ”  कार्यकर्म में शामिल होंगे।

वही ट्रम्प के स्वागत के लिए मोदी सरकार शहर की  कायापलट  करने में जुटी हुई है , गरीबो की जुग्गी -झोपड़ियों के सामने से दीवाल बनाई जा रही है , की कही ऐसा न हो की राष्ट्रपति ट्रम्प की नज़र  भारत की असल  हालत पर  और गरीबो पढ़ जाए , ये तो वही बात हो गई की गरीबी नहीं गरीब हटाओ। 

सरकार और नगर निगम की इस हरकत पर  अहमदाबाद के जुग्गी झोपड़ी वाले काफी नाराज़ दिख रहे है , उनको ये तक नहीं पता की आखिर ऐसा क्यों किया जरा है , बस वह ये अनुमान लगा रहे है की सरकार ट्रम्प की नज़रो से उनको छुपाना चाहती है।

 

यह है पूरा मामला 

भारत के दो दिनों के दौरे पर आ रहे ट्रंप पहले दिन 24 फरवरी को अहमदाबाद आएंगे।
वे हवाई अड़्डे से मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। हवाई अड्डे के पास इंदिरा ब्रिज से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे के बीच अहमदाबाद महानगपालिका की ओर से एक दीवार निर्मित की जा रही है।

हवाई अड्डे के पास इंदिरा ब्रिज से मोटेरा स्टेडियम के इसी रास्ते ट्रम्प , फस्र्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो करते हुए गुजरने की संभावना है। दीवार पूरी किए जाने के बाद करीब 600 से 700 मीटर के इस रास्ते पर पाम के पेड़ भी लगाए जाएंगे। सौंदर्यीकरण को लेकर यह कवायद की जा रही है।
सरनियावास इलाके में करीब 100 झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकान हैं। यहां के झुग्गी-झोपड़ी वालों में से आधे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि यह दीवार क्यों खड़ी की जा रही है। कुछ लोगों का यह कहना है कि झुग्गी झोपडियाों से गरीबी नहीं दिखे इसके लिए यह दीवार बनाई जा रही है।

अब अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए गरीबो की बातो पर सहमति जताई और पूरे मामले को सच छुपाना बताया है।

Related Articles

Back to top button