जोफ्रा आर्चर की ये गलती पूरे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर पड़ी भारी, पूर्व कप्तान ने लगाई फटकार
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड टीम ने कई अहम बदलाव किए। हालांकि अपने स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन ना करने की वजह से बाहर कर दिया।
ईसीबी के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, ‘हर (गलत) काम के लिए कार्रवाई होनी चाहिए और इस मामले में भी (अनुशासनात्मक) प्रक्रिया होगी। इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी। इसका प्रभाव गर्मियों के पूरे सत्र पर पड़ सकता था और हमें करोड़ों पाउंड का नुकसान हो सकता था। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इसके संभावित प्रभावों के बारे में पता था। वह युवा हैं और युवा गलतियां करते हैं। उन्हें इससे सबक लेना होगा।’
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलेगा। आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी इस सत्र में इंग्लैंड दौरे पर आना है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :