जामिया लाइब्रेरी की वायरल वीडियो पर ट्विटर वॉर

सोशल मीडिया पर जामिया की लाइब्रेरी का वीडियो  तेज़ी से वायरल  हो  रहा है ,CAA  को लेकर विरोध-प्रदर्शन की गवाह बनी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के वीडियो को लेकर अब  ट्विटर वॉर जारी है, एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी के अंदर छात्रों पर कथित लाठीचार्ज करती दिख रही है।

यह वीडियो तेज़ी  से वायरल हो ही रही थी की एक और CCTV फुटेज ट्विटर पर फैलने लगी  जिसमे  साफ़ साफ़ प्रदर्शन  कारी लाइब्रेरी में गुस्ते नज़र आ रहे है।

इस वीडियो को पुलिस के  लाठीचार्ज से पहले का बताया जा रहा है,  वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों के हाथों में पत्थर भी नज़र आ रहे है।

वही दूसरी वीडियो में लगभग 50  की गिनती में प्रदर्शन कारी लाइब्रेरी में अचानक से घुसते है और लाइब्रेरी को अंदर से बंद करने की भी कोशिश करते है।

अब सोशल मीडिया पर कोई वीडियो वायरल हो और उस पर सियासत न हो  ऐसा तो हो ही नहीं सकता , सोशल मीडिया पर लोगो ने जम के दिल्ली पुलिस को  खरी-खोटी सुनाई।

कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने भी  जम कर ट्वीट करते हुए निशाना साधा

क्या था प्रियंका गाँधी का ट्वीट ?

देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है।

गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा।..

वही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर के  अपनी प्रतिकिया दी।

 

क्या था अखिलेश यादव का ट्वीट ?

कहते हैं तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं. जामिया की लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर हुई बर्बरता व भाजपा की नफ़रत का घिनौना चेहरा बेनक़ाब हो गया है. मा. न्यायालय वीडियो के आधार पर संज्ञान ले कर तुरंत कार्रवाई करे. आज देश के युवा छात्र-छात्राएं भाजपा के ख़िलाफ़ हो गये हैं. अक्षम्य!

Related Articles

Back to top button