क्या सच में अनिल कपूर हैं कोरोना संक्रमित ? इस अफवाह पर एक्टर ने ट्वीट कर दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार जारी है। देशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 7,19,665 हो गई है। जिनमें से 2,59,557 सक्रिय मामले हैं, 4,39,948 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इस खतरनाक वायरस से अब तक 20,160 लोगों की मौत हो चुकी है.
वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर ने भी कोरोना संक्रमित होने की चर्चाएं थी. ऐसे में जैसे ही अनिल कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैली, उनकी बेटी सोनम कपूर को गुस्सा आ गया.
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”गलत रिपोर्टिंग खतरनाक है. मैं लंदन में बैठा हूं, इससे पहले कि मैं अपने पिता से बात कर पाऊं मुझे मीडिया के कुछ धड़ों द्वारा मेरे पिता कोविड संक्रमित होने की गलत जानकारी दी जा रही है. कृपया इस तरह की खबरों के लिए जिम्मेदार बनें.”इस ट्वीट के साथ उन्होंने गलत रिपोर्टिंग करने वालों को निशाना बनाया है. वैसे, सोनम कपूर के ट्वीट से यह स्पष्ट है कि वह इस खबर से बहुत परेशान थीं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :