कोरोना संकट के कारण फीफा महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप हो सकता हैं स्थगित
भारत में फरवरी-मार्च में होने वाला फीफा महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप कोविड-19 महामारी के मद्देनजर फिर से स्थगित किया जा सकता है। पहले यह टूर्नामेंट दो से 21 नवंबर के बीच भारत के पांच स्थानों पर आयोजित किया जाना था, लेकिन महामारी के कारण इसका आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च के बीच करने का फैसला किया गया था।
महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप को फीफा पहले ही एक बार स्थगित कर चुका है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले दो से 21 नवंबर से बीच होना था, लेकिन मार्च में ही इस टूर्नामेंट को कोविड 19 की वजह से 2021 तक टाल दिया गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर से फीफा महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप को स्थगित कर सकता है. अभी तक अफ्रीका, उत्तरी और मध्य अमेरिका के अलावा दक्षिण अमेरिका में भी टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड खेले जाने हैं.
एक सूत्र ने कहा, ”फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप को फिर से स्थगित किये जाने की पूरी संभावना है. यह टूर्नामेंट बाद में कब आयोजित किया जाएगा, इसके बारे में अभी पता नहीं है. लेकिन इसके स्थगित होने की संभावना है.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :