कोरोना वायरस से बचने के लिए, मास्क मेड इन चीन

लखनऊ –स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऐन 95 मास्क की जगह चीनी मास्क का आर्डर दे दिया था, इसमें सैकड़ो मास्क  को सीएमओ ऑफिस भेज दिए गए थे, मास्क पर मेड इन चीन लिखा होने पर पूरी खेप को वापस कराया गया.

इतना ही नहीं कोरोना वायरस के बचाव के बजाए,प्रदुषण के बचाव वले ऐन 95 मास्क खरीद लिए गए, जिससे प्रशाशन की फटकार के बाद आधी खेप वापस करा दी गयी.

दरअसल पूरा मामला पर कमिशन खाने का आरोप लगाया जा रहा हैं , बताया जा रहा है की कमीशन के खेल में सस्ते  चीनी मास्क किसी निजी किसी निजी वेंडर से ले लिए गए थे.

क्या होता है ऐन 95 मास्क

  • यह सबसे सुरक्षित मास्क हैं ।
  • यह पीएम 2.5 को भी सांस में जाने से रोकता है।
  • यह 100 रुपये से शुरू होकर 1500 रुपये तक में बिक रहा है
  • डॉक्टर भी आमतौर पर यही मास्क यूज करते हैं।
  • लेकिन यह मास्क काफी टाइट होता है और लंबे समय तक इसे पहने रहना संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button