कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Skoda की ये कार आपके लिए रहेगी बेस्ट, जानिए इसका मूल्य

पिछले साल लॉन्च की गई अपडेटेड रैपिड को लेकर स्कोडा इंडिया को बेहतरीन रिव्यू मिले हैं. भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार ऐसा हुआ है जब टॉप वेरिएंट से ज्यादा एक गाड़ी का बेस वर्जन अधिक बिका है.

देखा जाए तो नया राइडर ट्रिम अभी भी बाकी 4-मीटर से लंबी सेडान के मुकाबले वेल्यू फॉर मनी है। यहां तक कि यह 4-मीटर से छोटी सेडान कारों के मुकाबले भी सस्ता है।

स्कोडा इंडिया के लिए एक समय ऐसा हो गया था जब ग्राहकों की भारी डिमांड के कारण कंपनी को अपनी सप्लाई रोकनी पड़ी थी. इसके बाद स्कोडा रैपिड राइडर प्लस को लॉन्च किया गया और वो भी ज्यादा कीमत के साथ.

जबकि होंडा सिटी के बेस वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.3 लाख रुपये और मारुति सियाज की कीमत 8.31 लाख रुपये, टोयोटा यारिस की कीमत 9.16 लाख रुपये और ह्यूंदै वरना की कीमत 9.02 लाख रुपये है।

देखा जाए तो इस सेगमेंट में सबसे सस्ती स्कोडा रैपिड है। रैपिड में 1.0 लीटर का 3-सिलंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 108 एचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

 

Related Articles

Back to top button