कानपुर:23 दिन पहले अपहरण हुए भाई के लिए पुलिस ने 30लाख फिरौती दिलवाने के वावजूद नहीं पकड़ पाए अपराधी
कानपुर
कानपुर एसएसपी आफिस में एक लाचार बहन का दिखा बेबस नजारा , अपने अपहरण हुए भाई के लिए जमींनं बैठकर बहाती रही आशु ,22 दिन पहले अपहरण हुए भाई के लिए पुलिस ने 30लाख फिरौती दिलवाने के वावजूद नहीं पकडे अपराधी अब दर दर भटक रहे परिजन एसपी ने बहन से कहा इतनी छोटी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आती हो।
फ़ाइल में एसएसपी आफिस में सड़क पर बैठ कर चीख चीखकर रोती बहन। माँ परिजन पास में खड़े पुलिसकर्मी , बहन और माँ भाई की फोटो लिए एसएसपी आफिस का बाइट बहन
कानपुर में आज एसएसपी आफिस में कानपुर पुलिस की लापरवाही और बेरुखी का बेशर्म नजारा दिखाई दिया एक लाचार बहन अपने अपहरण हुए भाई के लिए के लिए रो रोकर पुलिस कोसती रही इस बहन का भाई 22 दिन पहले रास्ते से अपहरण हो गया था पुलिस ने घरवालों से मकान बिकवा कर खुद अपरहरण करने वालो को 30 लाख रुपया भी दिलवा दिया लेकिन न भाई को बरामद कर सकी न कोई अपराधी पकड़ पाई
बहते आँशु चीख चीखकर पुलिस पर दगाबाजी का आरोप लगाती बहन रूचि ये नजारा है कानपुर एसएसपी आफिस का , रूचि अपनी माँ अपर्णा के साथ पुलिस से इन्साफ मांग रही रूचि का भाई संजीत यादव का 22 तारीख को अपहरण हो गया है बर्रा का रहने वाला था संजीत पैथोलॉजी कर्मचारी था वह रात को घर आते समय रास्ते से गायब हो गया था इसके बाद अपहरण कर्ताओ ने घरवालों को फोन करके तीस लाख फिरौती मांगी ,घरवालों ने पुलिस से शिकायत की थी बहन का आरोप है की पुलिस ने संजीत की गुमशुदी लिखकर घरवालों को समझाया की तुम पैसे की व्यवस्था करो हम पैसे देते समय अपराधी को पकड़ लेंगे घरवालों ने मकान और बहन का शादी वाला जेवर बेचकर सोमवार की रात को पुलिस ने घरवालों से तीस लाख रुपया भी दिलवा दिया रुपया देते समय आसपास थानेदार और पुलिस मौजूद थी लेकिन न अपराधी पकडे गए न पैसा रोक पाए अब घरवाले एसएसपी की चौखट पर न्याय का दरबार ढूंढ रहे है
बाइट रूचि बहन मेरे भाई का अपहरण हो गया था पुलिस ने कुछ नहीं किया पुलिस ने हमसे 30 लाख रुपया भी दिलवा दिया अब मेरा पैसा भी चला गया भाई भी नहीं मिला पुलिस ने मेरे साथ गद्दारी कर डाली एसपी अपर्णा से जब हमने कहा की चीप लगवा दो हमसे गुस्सा करके कहने लगी की जाइये इतनी छोटी छोटी बात के लिए हमारे पास न आया करो पुलिस ने बर्बाद कर दिया
संजीत का अपहरण करने वालो ने घरवालों को लगभग पंद्रह फोन किये पुलिस फोन को सर्विलांस पर लगाए थी इसके वावजूद पुलिस आजतक कुछ नहीं कर पाई सोमवार को तो चार थानों की फ़ोर्स लेकर लगी रही और घरवालों से अपराधी बैग लेकर चले गए इसके पहले एक बार पुलिस ने घरवालों से पथ्थरो से भरा बैग फिकवाया था तो अपहरण कर्ता गए थे और तुरनत धमकी दी की तेरे बेटे को मार डालूंगे एक और हैरानी वाली बात है की घरवालों के पास एक ही फोन नंबर ********** से फिरौती मंगाते रहे फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई अब जब पैसा भी चला गया तो अधिकारी कार्यवाही की बात कहरहे है
इस मुद्दे पर हमने एसएसपी व् अन्य अधिकारिओ से उनका पक्ष जानने की कोशिस लेकिन कोई सामने नहीं आया है
बहन और परिजन अभीतक एसएसपी आफिस में बैठे है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :