ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट मैदान में वापसी को तैयार

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिर से मैदान में  वापसी करने को तैयार है ,पीठ के नीचले हिस्से में चोट की वजह से पांच-छह महीने से टीम से बाहर चल रहे पांड्या अब फिट हो चुके हैं। अक्तूबर में अमेरिका में सर्जरी के बाद पांड्या एनसीए में अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे। सूत्रों के अनुसार ,हार्दिक अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और भारत की डी वाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

पांड्या के न्यूजीलैंड दौरे पर भी जाने की अटकलें थीं लेकिन आखिरी समय में उनका चयन नहीं हो पाया, उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए एक बार फिर से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया। हालांकि अब जब आईपीएल शुरू होने में लगभग एक महीने का ही समय बाकी है और भारतीय टीम इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी हुई है, ऐसे में पांड्या जैसे ऑलराउंडर की वापसी से टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद रहेगी।
बता दें ,भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां उसे तीन वनडे मैचों की सीरीज में 0-3 से एकतरफा हार मिली थी और फिर पहले टेस्ट में दस विकेटों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Related Articles

Back to top button