एक बार के सिंगल चार्ज में करीब 2 दिन तक चलेगा ये नया स्मार्टफोन, इस दिन होगा लांच
टेक कंपनी Asus ने अपनी बहुचर्चित Zenfone 7 सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के तहत Zenfone 7 और Zenfone 7 Pro स्मार्टफोन को 26 अगस्त के दिन ताइवान में पेश किया जाएगा। हाल ही में इन दोनों अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं.
Asus के इस फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है. स्मार्टफोन में 4,115mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी 5 और एनएफसी दिए जाने की उम्मीद है. 8 GB RAM +128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है.
OnePlus 8 में 6.55 इंच का फुल HD+ फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले दिया है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले पर 3D Corning गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी मिलती है. OnePlus 8 का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. यह Slim और Sleek होने के साथ Curved डिजाइन के साथ आता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :