इमरान ताहिर ने बाबर आज़म को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करारा

पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है। वो इसलिए, क्योंकि कई दिग्गजों का कहना है कि बाबर में वो प्रतिभा है जो कोहली के पास है। हालांकि बाबर कोहली से अपनी तुलना होने से बचते हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान ने ताहिर के हवाले से लिखा, “बाबर आज़म की कप्तानी वाली मौजूदा पाक टीम काफी युवा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मेरा मानना है कि बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले कुछ वक्त में उनका प्रदर्शन अद्भुत रहा है.”

उन्होंने कहा, “वह युवा खिलाड़ियों से घिरे हुए हैं. युवा खिलाड़ी खेल में काफी प्रयास करते हैं. मेरा अनुभव कहता है कि वह भविष्य में अच्छा करेंगे, लेकिन अगर वह कुछ मैच हारते हैं तो उन्हें प्रयास करते रहने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.”

बाबर आजम ने पिछले 15 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाने लगा है। पिछले साल अंत में ही उन्हें टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान सौंपी गई थी। कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करने के साथ ही पीसीबी ने वनडे इंटरनेशनल टीम के लिए बाबर आजम को कप्तान घोषित किया, जबकि अजहर अली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

Related Articles

Back to top button