इंटरनेशनल डेब्यू में इशान किशन की ताबड़तोड़ बैटिंग ने टीम इंडिया को जिताया मैच, ऐसा रहा मुकाबला

इशान किशन (Ishan Kishan). बाएं हाथ के उभरते हुए बल्लेबाज. ताबड़तोड़ बैटिंग इनकी पहचान है. भरोसा नहीं हो तो आईपीएल 2020 (IPL 2020) के गेंदबाजों से पूछ लीजिए.

तब उन्होंने 30 छक्के लगाए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया. पहले ही मैच में उन्होंने मैदान मार लिया. 32 गेंद में पांच चौके-चार छक्के लगाकर 56 रन उड़ाए. इस पारी ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया.

भारतीय टीम ने प्रयोग करते हुए पहले दो टी20 मैच में शिखर धवन और इशान किशन को आजमाया. 35 वर्षीय शिखर धवन पहले टी20 मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों पर सिर्फ चार रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इस सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि रोहित शर्मा के आराम करने या केएल राहुल के बाहर होने पर ही शिखर धवन को मौका मिलेगा और वह टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे. लेकिन पहले टी20 में धवन की नाकामी ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और उनकी जगह शामिल हुए किशन ने मौके को भुना लिया.

Related Articles

Back to top button