आज सोने-चांदी के दाम में देखने को मिला बड़ा उछाल, जानिए गोल्ड रेट

वैश्विक बाजारों में बढ़त से आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.18 फीसदी बढ़कर 53,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की बात करें, तो चांदी का वायदा भाव 0.8 फीसदी उछलकर 69,688 रुपये प्रति रहा.

पिछले कारोबार में कीमती धातु 53,271 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत 1,306 रुपए बढ़कर 69,820 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को 68,514 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,954 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी 26.81 डॉलर प्रति औंस के मामूली लाभ के साथ कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मजबूती की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 340 रुपए की बढ़ोतरी हुई। पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक वृद्धि पर चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में सोमवार को अधिक कारोबार हुआ। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने की कीमत में न तो बढ़ोतरी हुई और ना ही गिरावट हुई। वहीं चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना स्थिर है।

Related Articles

Back to top button