आज शाम नाश्ते में बनाए टेस्टी “नटी पालक रोल”, देखें इसे बनाने की सरल विधि
नटी पालक रोल की सामग्री :
250 ग्राम बेसन
1 छोटा चम्मच जीरा
1/4 कप काजू टुकड़ा
2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटा चम्मच साबूत धनिया
तलने के लिए तेल
नमक स्वादानुसार
2 बड़े चम्मच तेल
1 छोटा चम्मच अजवाइन
250 ग्राम पालक बारीक कटा हुआ
नटी पालक रोल बनाने की विधि :
आप एक बाऊल लें और उसमे काजू को छोड़ कर अन्य सारी सामग्री को डाल लें। अब इसमे हल्का गर्म पानी डालकर इसे अच्छे से एक मिश्रण के रुप में मिलाकर गूंथ लें। इसको 15 मिनट ढक कर रख दें। उसके बाद इस आटे को लेकर इसे लंबाई में बेल लें। अब इसमें काजू भर कर इसके रोल बना लीजिये तथा बराबर बराबर भागों में काट लीजिये।
इसके बाद इन कटे टुकड़ों को गर्म तेल में डालकर हल्के सुनहरे होने तक भुन लिजिए। आपके नटी पालक रोल तैयार हैं। इन्हें हरी चटनी के साथ सर्व कीजिये।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :