अमेरिका में धरती के नीचे मिला ये, देख उड़ गए लोगो के होश
अधिकारयों ने बताया कि अभी तक ये पता नहीं चला है कि इसे किसने बनाया। इस सुरन्ग के एंट्रेस को मैक्सिको के अफसरों ने अगस्त में खोजा था।
बाद में अमेरिका के अफसरों ने जांच की और सुरन्ग को खोज निकाला। ये सुरन्ग जमीन से 70 फीट गहरी है। अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन के अधिकारी के अनुसार, जमीन से इसकी औसतन गहराई 70 फीट यानी 21 मीटर है।
ऊंचाई 5।5 फीट है और 2 फीट चौड़ी है।US-मैक्सिको बॉर्डर पर अब तक की सबसे लम्बी स्मगलिम्ग टनल मिली है। ये सुरन्ग 4,309 फीट यानी 1 किलोमीटर 313 मीटर लम्बी है।
अमेरिका के अफसरों के अनुसार, इसमें लिफ्ट, रेल ट्रेक, ड्रेनेज सिस्टम, एयर वेंटिलेशन और हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक केबल्स हैं।
इसके जरिये मैक्सिन शहर तिजुआना के इंडस्ट्रियल साइट से कैलिफोर्निया के सैन डिएगो को जोड़ा गया था। हालांकि, अफसरों को इसके भीतर कोई ड्रग्स नहीं मिलीं और न ही किसी को अरेस्ट किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :