सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायतीराज विभाग के पूर्व निदेशक पर केस दर्ज करने का दिया निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायतीराज विभाग के पूर्व निदेशक पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया, 12 जिलो के अधिकारियो पर केस के निर्देश, अभियोग पंजीकृत करवाने के निर्देश दिए,

सीएम योगी ने भ्रष्टाचार पर क़िया वार, परफॉर्मेंस ग्रांट की धनराशि आवंटन पर जांच, धनराशि आवंटित करने में धांधली की गई, अपर निदेशक राजेंद्र सिंह पर दर्ज होगा केस, मुख्य वित्त, लेखाधिकारी केशव सिंह पर केस, अपर निदेशक एसके पटेल पर केस, उप निदेशक गिरीश रजक पर भी होगा केस, 12 जिलो के पंचायतीराज अधिकारी पर केस, सहायक विकास अधिकारीयों पर केस होगा दर्ज, ग्राम पंचायत अधिकारियों पर केस होगा,

सचिवो के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत होगा, जिला पंचायतराज अधिकारी रामकेवल सरोज, चंद्रिका प्रसाद बाराबंकी, अरविंद सिंह वाराणसी, लालजी दुबे गाजीपुर, अमरजीत सिंह सहारनपुर, मिही लाल यादव इटावा, शीतला सिंह देवरिया, दिनेन्द्र प्रकाश शर्मा महराजगंज पर केस होगा, अनिल सिंह आजमगढ़, राधा कृष्ण भारती गोरखपुर, राजेंद्र प्रसाद मथुरा, धनंजय जयसवाल आगरा, शहनाज अंसारी अलीगढ़ पर केस होगा दर्ज, केस दर्ज कराकर विवेचना के निर्देश जारी, पंचायतीराज विभाग के पूर्व निदेशक पर केस।

Related Articles

Back to top button