सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में देखने को मिली बढ़त, सेंसेक्स 348 अंकों से बढ़ा

एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने पर सोमवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 253.33 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 38,950.38 अंक और एनएसई का निफ्टी 93.45 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 11,510 अंक पर पहुंच गया।

इस सप्ताह निवेशकों की निगाह कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों तथा अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े घटनाक्रमों पर रहेगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस संक्रमित हैं। चुनाव से कुछ पहले इस घटनाक्रम से ट्रंप का चुनाव प्रचार प्रभावित होने की आशंका है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक, “बाजार अमेरिका में प्रोत्साहन उपायों की घोषणा और ऋण भुगतान पर रोक को लेकर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई से दिशा लेगा। आज उच्चतम न्यायालय ऋण भुगतान की अवधि के दौरान ब्याज से छूट की अपील पर सुनवाई करेगा।’ इसके अलावा निवेशकों की निगाह सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़ों, रुपये के उतार-चढ़ाव तथा कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी।

Related Articles

Back to top button