‘वनप्लस नॉर्ड’ स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच, रियलमी एक्स50 प्रो को मिलेगी टक्कर
स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी वनप्लस आज अपने ‘वनप्लस नॉर्ड’ स्मार्टफोन से पर्दा उठाया. वनप्लस नॉर्ड को एक एआर लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया हैं. फोन की प्री-बुकिंग पहले ही ऐमजॉन पर शुरू हो चुकी है.
Snapdragon 765 5G प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग और चार कैमरे वाले फोन की कीमत 37 हजार तक हो सकती है।डिवाइस को देश में ऐमजॉन, वनप्लस स्टोर और दूसरे पार्टनर स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. ‘वनप्लस नॉर्ड’ के बेस वेरियंट की कीमत 30 हजार रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है
. कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म्स पर पहले ही पुष्टि कर दी है कि आने वाले 5जी वनप्लस फोन में क्या फीचर्स दिए जाएंगे.इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले और फ़्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। वहीं इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होने की उम्मीद है।
रियलमी पहली ऐसी कंपनी थी जिसने भारत में 5जी तकनीक से लैस रियलमी एक्स 50 स्मार्टफोन लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 एसओसी के साथ आता है. इसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4200एमएएच की है. इसकी डिस्प्ले 6.44 इंच की है. इसकी कीमत 37999 रुपए है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :