लंबे समय तक मास्क पहनने से यदि आपकी स्किन में भी होता हैं ये तो हो जाएं सावधान!
दुनिया भर के वैज्ञानिक कोविड-19 का इलाज खोज रहे हैं। लेकिन अभी तक इसी बीमारी का इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना ही सबसे बड़ा इलाज है। कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों बार बार हाथ धोना, मास्क पहनना ही एकमात्र इलाज है।
लेकिन कई बार उन्हें लंबे समय तक मास्क पहनना पड़ता है जबकि अन्य लोगों को भी काम के दौरान मास्क पहनने की जरूरत होती है. मास्क पहनना जब रूटीन हो जाए तो इससे आपकी स्किन को मास्कने की समस्या हो सकती है. मास्कने कोविड-19 के खिलाफ मास्क के युग में नया प्रचलित टर्म बन गया है.
सुनिश्चित करें कि आपका मास्क नाक और मुंह को ढंके. लेकिन इतना ज्यादा टाइट भी न हो कि इससे आपकी त्वचा में खरोच आने लगे.
अपने चेहरे को नर्म साबुन और पानी से दिन में दो बार धोएं.
अगर आप मेडिकल पेशे से जुड़े नहीं हैं तो लंबे समय तक मास्क न लगाएं. घर में मास्क को उतार दें या गैर जरूरी न पहनें.जैसे ही मास्क गीला होना शुरू हो उसे तुरंत बदल दें.
अगर आप कहीं लंबे समय के लिए जा रहे हैं तो अपने साथ अतिरिक्त मास्क को साथ में रखें. घर पहुंचने पर इस्तेमाल किए हुए मास्क को प्लास्टिक बैग में इकट्ठा रखें.
कॉटन फेस मास्क को गर्म पानी और कपड़े धोनेवाले साबुन से साफ करें. कम एलर्जी पैदा करनेवाले मॉइस्चराइजर की मोटी परत मास्क पहनने और और उतारने के बाद लगाएं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :