राजस्थान बोर्ड आज किसी भी वक़्त जारी कर सकता हैं 10वीं कक्षा का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम इस सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। लेकिन आज यह रिजल्ट जारी नहीं किए जा रहे। बोर्ड ने बताया था कि राजस्थान 10वीं नतीजे के जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे, ऐसे में रिजल्ट इस सप्ताह किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2 – पेज पर ‘RBSE Class 10th Result 2020’ लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 – नए पेज पर लॉगिन करें.

स्टेप 4 – मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 5 – सबमिट करें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

राजस्थान कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 20 से 24 मार्च तक होने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस COVID-19 के प्रकोप के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं. परीक्षा बाद में 29 से 30 जून के बीच आयोजित की गई थी.

राजस्थान बोर्ड 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के अंत में आयोजित की गई थीं। कोरोना संकट के कारण 10वीं के समाजिक विज्ञान और गाणित दो पेपर्स की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। राजस्थान बोर्ड ने इन्हें दोबारा कराने का फैसला लिया था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं।

Related Articles

Back to top button