महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह घर पर सब्जियों की मदद से बना ये फेस मास्क आपकी स्किन को बनाएगा ग्लोविंग

अक्सर महिलाएं खुद के चेहरे का ध्यान नहीं रख पाती हैं। वहीं कुछ महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है, इससे चेहरा खराब हो सकता है।

ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप अपने चेहरे को चमकाने के लिए बाहरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।घर में रखी कुछ सब्जियों का उपयोग करके भी आप अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं और जरूरी नहीं कि रोज ही आप चेहरे पर इनका इस्तेमाल करें।

टमाटर को छोटा-छोटा काटकर उसे मसलकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट में एक चम्मच चीनी के दानें मिलाएं. दोनों को अच्छे से मिक्स करें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

चुकंदर का रस निकालें, अब इसमें कुछ बूंदें जैतून के तेल की मिलाएं। अब चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और इसे सूखने दें। सप्ताह में एक बार इस मास्क का उपयोग अवश्य करें,

15 मिनट तक चेहरे पर इसे लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें. 2 मिनट मसाज करने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धोएं. इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं, लेकिन 2 मिनट से ज्यादा मसाज ना करें. इस फेस पैक से स्किन से टैन हटकर ग्लोई बनेगी, क्योंकि टमाटर स्किन के pH लेवल को बैलेंस करेगा और चीनी स्किन को एक्सफोलिएट करेगी.

Related Articles

Back to top button