भारतीय बैंक तुरंत अपने पूरे पैसे वापस ले लें – विजय माल्या

भारतीय बैंको से 9000 करोड़ से ज़्यादा की धोखाधड़ी करने वाले शाराब कारोबारी विजय माल्या पे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारवाई और कड़ी कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी कई सम्पतियाँ कुर्क कर ली है। जिसके चलते गुरुवार को ब्रिटिश हाईकोर्ट में पेशी के दौरान विजय माल्या ने हाथ जोड़कर कहा कि भारतीय बैंक तुरंत अपने पूरे पैसे वापस ले लें।

ब्रिटेन के रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस के बाहर माल्‍या ने बयान देते हुए कहा कि ”मूलधन का 100 प्रतिशत भारतीय बैंक को वापस देने के लिए मैं तैयार हूं।माल्या ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके साथ अच्‍छा व्‍यवहार नहीं किया।”

माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय ईडी और सीबीआई पर आरोप लगते हुए कहा कि ”भारत सरकार की ये संस्थाये पिछले चार साल जो मेरे साथ कर रहे हैं, वह पूरी तरह अनुचित है” यही नहीं उन्होंने ये भी बोला कि ईडी पैसा लेने से मना कर रहा है जबकि वो पूरा पैसा देने के लिए तैयार है। माल्‍या ने कहा कि उसके पास इन संपत्तियों पर दावा है। वही कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन ने बताया कि उन्होंने माल्या के ख़िलाफ़ 32 हजार पेज के सबूत पेश किए हैं।

आपको बता दे कि माल्या को प्रत्यर्पण वारंट को लेकर जमानत मिली हुई है। उसके लिए यह जरूरी नहीं है कि वह सुनवाई में हिस्सा ले, लेकिन वह तब भी अदालत में आ रहा है। भारत वापस जाने के बारे में पूछे जाने पर माल्‍या ने कहा कि मुझे वह जगह चाहिए जहां मेरा परिवार है।

Related Articles

Back to top button