भारतीय ग्राहकों के बीच नही थम रहा सब-कॉम्पैक्ट SUVs का क्रश, ये फीचर्स हैं इनकी हाई डिमांड का कारण

इंडियन मार्केट में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई और कंपनियां देश में 4-मीटर से छोटी एसयूवी ला रही हैं। दिवाली से पहले तीन नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी आने वाली हैं।

आज से 10 साल पहले तक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कुछ खास हो-हल्ला नहीं था। प्रीमियर की रियो और फोर्ड फ्यूजन ने बाजार में अपनी पैठ बनाने की कोशिश की थी लेकिन सेडान के प्रति भारतीयों की दीवानगी ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। साल 2013 में फोर्ड ने इकोस्पोर्ट को बाजार में उतारा और उसके बाद बाजार में एकदम से हलचल होने लगी।

इसकी लॉन्चिंग ने सात से आठ लाख के बजट वालों को बड़ा तोहफा दिया, फलस्वरूप फोर्ड इकोस्पोर्ट को लोगों ने हाथों-हाथ लिया। खासियतों की बात करें तो इसकी केबिन में ज्यादा काफी है। इसके अलावा हेडरूम भी बढ़िया है और सॉफ्ट सस्पेंशन तो है ही।

किआ मोटर्स की बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को भारतीय बाजार में सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। सॉनेट के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इंडियन मार्केट में यह किआ की सबसे सस्ती कार होगी।

Related Articles

Back to top button