बदलते मौसम में झड़ते बाल दे रहे हैं तकलीफ तो आज ही जान ले इसकी मुख्य वजह…
Hair falling in the changing season is giving its main problem:-
- यदि आप भी हैं बालों के झड़ने की समस्या से परेशान, नहीं ढूंढ पा रहे इस समस्या का कोई भी
- समाधान तो चिंतामुक्त हो जाइए क्योंकि आज हम बताने जा रहे आपको,
- अचूक उपाय जो बनेंगे इस समस्या के लिए रामबाण।
- ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही किसी कठिनाई से निपट रहे हैं व जल्द ही इसका तरीका चाहते हैं
- तो अदरक का ये नुस्खा आपकी सहायता कर सकता है। जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं
- अदरक का नुस्खा। अगर आप बाल घने करने के लिए कई ऑयल व दवा खाकर देख चुके हैं तो
- आप अदरक से अपने गंजपन को भगा सकते हैं। आइए बताते हैं कैसे।
Hair falling in the changing season is giving its main problem
- पहले तो हम यह बता दें कि अदरक एक एंटी बैक्टीरियल औषधि माना जाता है।
- यह बात तो आप सभी जानते हैं कि आज की व्यस्त दिनचर्या और खानपान के बदलाव का हमारी सेहत पर .
- प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। तनावपूर्ण जीवन और रसायनयुक्त भोज्य पदार्थों के कारण बड़े तो बड़े बच्चे भी बाल झड़ने की समस्या से
- परेशान है।
- महिलाएं हों या पुरुष, बच्चे हों युवा आजकल सभी को इस गम्भीर समस्या से दो-चार होना पड़ ही रह है।
- इसी के साथ अदरक एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से इसके प्राकृतिक गुण बालों को झड़ने से भी रोकते हैं।
- बोला जाता है गंजेपन की समस्या से निजात पाने के लिए अदरक के जूस को नींबू के रस में मिलाकर बालों में लगाने से लाभ होता है।
- वैसे ऐसा करने से बालों से डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी व बाल झड़ने बंद हो जाएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :