प्रदेश में जंगल राज है – अजय कुमार लल्लू

अयोध्या-उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में  शुक्रवार को रेप पीड़िता द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या के मामले में सियासत शुरू हो गई है.

कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया.

कानून वयवस्था पर लगाए गंभीर आरोप

अजय कुमार लल्लू ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश में जंगल राज है. महिलाओं पर अत्यचार बढ़े हैं. बलात्कार की घटना बढ़ी है . एनसीआरबी की रिपोर्ट में दलितों व पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार की बात सामने आ गई है. घटनाओं में लिप्त पूर्व सांसद व सांसदों को फूल मालाओं से स्वागत होता है. मुख्यमंत्री से प्रदेश नहीं संभल रहा उन्हें गोरखपुर वापस जाना चाहिए. गोरखपुर उनका इंतजार कर रहा है.

उन्होंने कहा बीजेपी सरकार बनने के दलितों पर अत्याचार बढ़ा है खासतौर पर महिलाओं के साथ घटनायें बढ़ी हैं ,जो यह अयोध्या की घटना है इस तरह की घटनाएं रोज हो रही हैं बीजेपी के सांसद बलात्कारी हैं जेल जातें हैं और वापस आने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जाता है बीजेपी सरकार की मानवता मर चुकी है

बोले हम लड़ेंगे इंसाफ की लड़ाई

परिजनों से मुलाक़ात के बाद मीडिया से बात करते हुए लल्लू ने कहा कि अयोध्या रेप पीड़िता की आत्महत्या का मामला गंभीरता से सदन में उठाया जाएगा. इंसाफ के लिए कांग्रेस सड़क पर भी उतरेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से फरियाद के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं हुई थी. कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ेगी।

 

Related Articles

Back to top button