पहली बार ATP Finals के सेमीफाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, अब डेनियल मेदवेदेव से होगा मुकाबला
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने गत चैंपियन स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर पांच साल में पहली बार एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में नडाल 10 बार खेले हैं और छठी बार अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे. हालांकि अपने चमकदार करियर में वह अभी तक इस खिताब को शामिल नहीं कर पाये हैं. नडाल अब शनिवार को सेमीफाइनल में डेनियल मेदवेदेव से खेलेंगे.
नडाल ने छठी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप लंदन-2020 में नडाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। अगले मैच में उनका सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा। एटीपी की वेबसाइट ने नडाल के हवाले से लिखा है, ”सेमीफाइनल में पहुंचना, वो भी साल के आखिरी टूर्नामेंट के, यह काफी अहम चीज है। मैं इससे काफी खुश हूं और सेमीफाइनल में मेदवेदेव के साथ खेलने को तैयार हूं।”
पिछले साल नडाल ने सितिसिपास को राउंड रोबिन के अंतिम मैच में हराया था, लेकिन फिर भी बाएं हाथ का यह खिलाड़ी बाहर हो गया था। उन्होंने कहा, ”पिछले साल की तरह मैंने इस बार भी दो मैच जीते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :