निर्भया के दो दोषियों को मिली…अदालत से की गई ये मांग

इस याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल के समक्ष पेश किया गया था। जेल अधिकारियों ने निचली अदालत के शुक्रवार (31 जनवरी) के आदेश को चुनौती दी है.

जिसमें अगले आदेश तक दोषियों की फांसी की सजा पर तामील को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था। दोषियों को शनिवार (1 फरवरी) को फांसी दी जानी थी।

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत द्वारा शुक्रवार (31 जनवरी) को निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के चार दोषियों की मृत्यु के वारंट की तामील अगले आदेश तक स्थगित किए जाने के बाद उन्हें शनिवार सुबह दी जाने वाली फांसी एक बार फिर टाल दी गई थी। वहीं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने चारों दोषियों की अर्जी पर यह आदेश जारी किया किया था।

निर्भया के दोषियों की फांसी टलने से उनकी माँ केंद्र और दिल्ली सरकार से नाराज़ हैं और आरोप लगा रही है कि वो दोषियों को बचाना चाह रही है।

इसके साथ ही अब खबर आ रही है कि निर्भया गैंगरेप के चार गुनहगारों में से कम से कम दो को फांसी देने के लिए सरकार की तरफ से लगाई गई याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में रविवार की दोपहर को विशेष सुनवाई होगी।

Related Articles

Back to top button