दिल्ली चुनाव : केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा बीजेपी को वोट दिया तो बंद हो जाएंगी….ये सुविधाएं

संकल्प पत्र जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प लेटर से साबित हो गया है कि यदि दिल्लीवालों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया तो उनको मिलने वाली मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधाएं मिलनी बंद हो जाएगी। साथ ही नसीहत भी दी कि इस बार वोट सोचकर ही देना।

 सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने फिर से अपनी मंशा साफ की है। भारतीय जनता पार्टी दिल्लीवालों को मिलने वाली FREE सुविधाएं, मसलन 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 20000 लीटर FREE पानी, महिलाओं की FREE बस यात्रा, बुजुर्गों की मुफ्त तीर्थ यात्रा, दुर्घटना पीड़ितों की फरिश्ते योजना आदि को बंद करना चाहती है। इसका संकल्प लेटर में जिक्र नहीं है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र को बर्बादी पत्र करार दिया है। सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवालों को चेतावनी दी कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देने पर केजरीवाल सरकार की फ्री योजनाएं बंद कर दी जाएंगी।

Related Articles

Back to top button